PRINCIPAL’S MESSAGE

मान्यवर,

नमस्कार,

विद्या संस्कार स्कूल का संदेश है ‘‘विद्या धनम् प्रधानम्‘‘ अर्थात् विद्या धन अन्य सभी प्रकार के धनों में सर्वोपरि है। विद्या धन ही एक मात्र धन है, जिसके द्वारा अन्य सभी प्रकार के धन को अर्जित कर सफलता प्राप्त कर सकते हैं, और यही हमारा उद्देश्य है कि सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण विद्या प्रदान करना क्योंकि सही शिक्षा से बच्चे खुद ही सफलता की ओर अग्रसर होंगे और उन्हें सही मार्गदर्शन देना हमारी जिम्मेदारी है। विद्या संस्कार स्कूल में कारगर, ठोस एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी प्रदान किये जायेंगे, जिससे बच्चे अपने परिवार, बुजुर्ग, समाज एवं देश के प्रति अपने जिम्मेवारी एवं कर्तव्य भी निभाऐंगे जो कि आज के संदर्भ में अति आवश्यक है।

विद्या संस्कार पूर्णतः अंगे्रजी माध्यम सी0 बी0 एस0 ई0 पाठ्यक्रम आधारित स्कूल है। हमारे विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करने की विधि एवं अन्य व्यवस्था को देखकर पूर्णतः संतुष्ट होने के बाद ही नामांकन करावें।

धन्यवाद ।
श्रीमती संगीता सिन्हा (प्रधानाचार्य)